गहलोत ने पायलट नाम के कांटे को ऐसे अपने राजनीतिक जीवन से निकाल फेंका

गहलोत ने पायलट नाम के कांटे को ऐसे अपने राजनीतिक जीवन से निकाल फेंका




सचिन पायलट की बगावत ने राजनीति के चुतर खिलाड़ी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को वह मौका दे दिया, जिसका इंतजार उन्हें पिछले विधानसभा चुनाव के वक्त से था। सचिन पायलट अब न तो राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और न ही उपमुख्यमंत्री। कांग्रेस अपने वकील नेताओं की राय को तवज्जो देते हुए फिलहाल सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों को पार्टी से निकाल नहीं रही है बल्कि सबकी विधायकी खत्म करने की भूमिका तैयार कर रही है। अगर गहलोत यह करने में सफल हो गए तो उनके सियासी जीवन से पायलट नाम का कांटा लंबे समय तक के लिए निकल जाएगा।

Comments

This is popular nes

सचिन पायलट सरकार गिराने के लिए किस्तों की डील कर रहे थे, मेरे पास प्रूफ हैं: गहलोत

पाक ने आतंकवाद को नहीं रोका तो उसके टुकड़े तय